-
Advertisement
एनएचएआई ने किया ऊना-होशियारपुर रोड़ का निरीक्षण,15 दिन बाद बहाल होने की उम्मीद
ऊना। आसमान से बरसी आफत की बारिश और उसके बाद पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के चलते बंद पड़ा ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग करीब 15 दिन तक खुलने की उम्मीद जताई गई है। मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घालुवाल पुल और सड़क को हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान एनएचएआई के अधिशासी अभियंता हरी राम और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।
अधिशासी अभियंता हरिराम ने बताया कि सड़क को हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है जल्द इसका प्राक्कलन तैयार करके मरम्मत कार्य के लिए एस्टीमेट सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ के चलते पुल और सड़क के बीच का संपर्क काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकी मरम्मत का कार्य करीब 15 दिन तक पूरा होने की उम्मीद है।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि इस मार्ग से पूरी तरह आवाजाही को बंद करने की पुलिस विभाग से अपील की गई है जिसके बाद यहां पर लोहे के एंगल लगाते हुए केवल यातायात ही नहीं अपितु हर तरह की क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है। ताकि एनएचएआई के कर्मचारियों को काम करने में किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। अधिशासी अभियंता ने आम जनमानस से इस पुल पर नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त पुल पर जाना किसी के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है।