-
Advertisement
पैरा ओलंपिक में खेलेगा ऊना का निशाद, माता-पिता सम्मानित
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना के अंब ब्लॉक के बदाऊं गांव के निवासी निशाद कुमार का पैरा ओलंपिक खेल में हाई जंप के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, ऊना कुलदीप शर्मा ने बताया कि निशाद कुमार का चयन होने पर उनके पिता रशपाल सिंह व माता पुष्पा देवी को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि निशाद कुमार इससे पूर्व एशियन पैरा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुका है। इस मौके पर फुटबाल प्रशिक्षक चंद्र मोहन, हॉकी प्रशिक्षक आशीष सेन व निशाद कुमार की बहन रमा देवी उपस्थित रहे।