-
Advertisement

Himachal बिजली बोर्ड में कोई भी पद खत्म नहीं हुआ, Black Badges लगाकर प्रदर्शन करना उचित नहीं
Himachal Electricity Board : हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के प्रवक्ता (Spokesperson of State Electricity Board Limited) ने कहा है कि बोर्ड के कर्मचारियों का काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करना (protest by wearing a black badge)उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कोई भी पद खत्म नहीं किया है बल्कि गैर-जरूरी पदों का भी समायोजन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग बोर्ड के कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पद समाप्त करने की बात सच्चाई से कोसों दूर है। ना तो किसी पद को समाप्त किया गया है और न ही ऐसी कोई मंशा है। अगर कोई पद समाप्त किया गया है तो कर्मचारी नेता इसकी नोटिफिकेशन (Notification) दिखाएं।
बोर्ड को कर्मचारियों की आवश्यकता
प्रवक्ता ने कहा कि बिजली बोर्ड की ऊहल बिजली परियोजना (Uhal Power Project)के एक यूनिट ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है और जल्द ही बाकी के दो यूनिट में भी बिजली बनना शुरू हो जाएगी। बोर्ड को कर्मचारियों की आवश्यकता है, इसलिए पद समाप्त करने का सवाल ही नहीं पैदा होता। यह परियोजना बोर्ड को आर्थिक सम्बल प्रदान करेगी इसलिए इस परियोजना के लिए एक नया मंडल तथा अन्य पद सृजित कर इसमें कर्मचारियों का समायोजन किया गया है। इसके अलावा, बोर्ड की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने के लिए आने वाले समय में और भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बोर्ड में टी-मेट (T-Mate)जैसे फील्ड स्टाफ की आवश्यकता है जो बिजली आपूर्ति करने वाले संस्थान के लिए जरूरी है। जल्द ही बिजली बोर्ड में टी-मेट सहित अन्य फील्ड स्टाफ की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (Himachal Pradesh State Electricity Board Limited) का मुख्य कार्य प्रदेश की जनता को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करना है, जिसके लिए रेगुलेटरी कमीशन (Regulatory Commission) बार-बार बिजली बोर्ड को अपने अनावश्यक खर्चे कम करने के लिए आदेश दे रहा है। गैर जरूरी खर्चे कम होंगे तो भविष्य में प्रदेश के लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी, जिससे प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group