-
Advertisement

काले बिल्ले लगा कर काम कर रहे बिजली कर्मी, इमरजेंसी सेवाएं भी नहीं देंगे
Electricity Board Employees Protest: हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड के इंजीनियर और कर्मचारी (HPSEBL) सरकार के युक्तिकरण के फैसले (Rationalization decisions)पर भड़क उठे हैं। इसके विरोध में आज प्रदेशभर में काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे हैं। ये कर्मचारी वर्क टू रूल के तहत काम कर रहे हैं। कर्मी सुबह 10 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद इमरजेंसी में भी सेवाएं नहीं देंगे। कल यानी 11 दिसंबर को हमीरपुर में प्रदेशभर के इंजीनियर और कर्मचारी (Engineers and workers)राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। शिमला स्थित बिजली बोर्ड के मुख्य कार्यालय सहित विद्युत मंडलों व उप मंडलों में कार्यरत इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारियों सहित अन्य सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे है। सरकार ने युक्तिकरण की प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो 24 फरवरी को बोर्ड कर्मी सामूहिक छुट्टी पर जाएंगे।
अब 8 घंटे ही अपनी सेवाएं देंगे
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ (Himachal Pradesh Electricity Board Employees Union)के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों वर्क टू रूल के तहत काम करने का फैसला लिया है। इसके तहत बिजली बोर्ड के इंजीनियर और कर्मचारी अब 8 घंटे ही अपनी सेवाएं देंगे। इस अवधि के दौरान जो भी कर्मचारी व अधिकारी का संबधित कार्य होगा, केवल वही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आठ घंटे का समय पूरा होने के बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारी अपनी सेवाएं नहीं देंगे। हीरा लाल वर्मा ने बताया कि कर्मचारी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। ये विरोध फैसला वापस नहीं लिए जाने तक जारी रहेगा। सरकार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है। आज तक किसी भी सरकार ने इस तरह के फैसले नहीं लिए थे। ऐसे में इंजीनियर और कर्मचारी आज से काले बिल्ले लगाकर सरकार के फैसले का विरोध करेंगे।
संजू चौधरी