-
Advertisement
अदानी ग्रुप और ट्रक ऑपरेटरों की बैठक रही बेनतीजा, पांच मुद्दों पर नहीं बनी बात
शिमला। अदानी ग्रुप (Adani Group) और ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) के बीच सीमेंट ढुलाई के भाड़े को लेकर उपजे विवाद को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। करीब अढ़ाई घंटे तक चली बैठक में पांच मुद्दों पर सहमती नहीं बन पाई। बता दें कि अदाणी ग्रुप और ट्रक ऑपरेटरों के बीच सीमेंट ढुलाई के भाड़े को लेकर उपजा विवाद (Cement Plant Dispute) थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद सुलझाने के लिए गुरुवार को उप समिति के साथ चौथे दौर की बैठक में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया गया। बैठक में करीब अढ़ाई घंटे तक तकरार हुई, पर पांच मुद्दों पर बात नहीं बन पाई। बैठक में उप समिति ने प्रति किलोमीटर डीजल का खर्च ढाई से तीन रुपए बताया जबकि ट्रक ऑपरेटर यूनियनें इसे साढ़े तीन रुपये बता रही हैं। इसी तरह प्रति वर्ष बीमा का खर्च 48 हजार रुपए बताया जबकि ऑपरेटर इसे 53 हजार रुपए बता रहे हैं। टायर की घिसाई व अन्य खर्च हर साल 98 हजार बताया गया जबकि ऑपरेटर इसे 1.60 लाख बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट पर टिकी समूचे प्रदेश की निगाहें, क्या पूरे कर पाएगी वादे?
लोन पर ब्याज प्रति वर्ष उप समिति ने 74 हजार रुपए बताया जबकि ऑपरेटर इसे 1.35 लाख रुपए बता रहे हैं। इन सभी खर्चों को मिला कर उप समिति ने प्रति किलोमीटर भाड़ा 10.78 रुपए बताया जबकि ऑपरेटर इसे 11.50 रुपए प्रति किलोमीटर बता रहे हैं। उप समिति ट्रक की हर साल घटती वैल्यू को 98 हजार बता रही है जबकि ऑपरेटर इसे 1.60 लाख बता रहे हैं। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई इस बैठक में यूनियनों ने कहा कि ट्रक का खर्च इससे कहीं ज्यादा है। लिहाजा, बैठक में सीमेंट ढुलाई का भाड़ा तय नहीं हो पाया है।
ट्रक ऑपरेटर यूनियनों ने उप समिति को सौंपा अपना प्रस्ताव
ट्रक ऑपरेटर यूनियनों (Truck Operator Unions) ने उप समिति को अपना प्रस्ताव सौंप दिया है। अब दो दिन बाद इस पर फैसला लिया जाना है। बैठक में उप समिति के सदस्य, अदाणी समूह के अधिकारी और ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के पदाधिकारी शामिल रहे। दूसरी ओर ट्रक ऑपरेटरों ने अपना विरोध जारी रखने का फैसला लिया है। सोलन जिला ट्रक ऑपरेटर संघ के पूर्व प्रधान रामकृष्ण ने बताया कि बैठक में पांच मामलों पर सहमति नहीं बन पाई है। उप समिति को अपना प्रस्ताव सौंपा गया है। दो दिन में उप समिति ने फैसला किए जाने की बात कही है।
सीएम सुक्खू से की मुलाकात
बैठक के बाद ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के पदाधिकारियों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से मुलाकात की। यूनियन के पदाधिकारी रामकृष्ण ने बताया कि सीएम को हर पहलू से अवगत कराया गया है। उन्होंने दो दिन के भीतर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया है।