-
Advertisement
एचआरटीसी को मिले 565 नए परिचालक, अधिसूचना जारी; अब बंद रूट भी होंगे बहाल
शिमला। परिचालकों की कमी से जूझ रहा हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) को 565 कंडक्टर (Conductor) मिल गए हैं। एचआरटीसी ने शुक्रवार को 565 परिचालकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। निगम प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इन 565 परिचालकों को एचआरटीसी के सभी 30 डिपो में भेजा जाएगा। जिससे प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कंडक्टरों की कमी के कारण बंद पड़े रूट भी बहाल होने की उम्मीद है। सप्ताह के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्हें डिपो इंचार्ज के पास ड्यूटी ज्वाइन (Duty join) करनी होगी।
यह भी पढ़ें: रोजगार चाहिए तो 24 को आएं आईटीआई शाहपुर, 300 युवाओं को मिलेगा मौका
शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना (Notification) के तहत अनुबंध पर की गई नई नियुक्तियों में कंडक्टरों को 5910+2400 ग्रेड और 8310 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। नए कंडक्टरों की नियुक्ति से मौजूद समय में सेवाएं दे रहे कंडक्टरों को भी राहत मिलेगी और उन्हें अधिक ओवर टाइम (Over Time) नहीं करना होगा। बता दें कि कंडक्टर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी अपनी नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे। कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने 30 सितंबर को पोस्ट कोड 762 के तहत हिमाचल परिवहन निगम बस परिचालक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया था और मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था,जिन्हें अब तैनाती दे दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group