-
Advertisement

Himachal के गांवों से भी अब उठेगा कूड़ा, हो गया है करार-नहीं है विश्वास तो देख लें Video
Himachal News : स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के निष्पादन के लिए ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार और वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी (West Warriors Society)के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी ग्रामीण क्षेत्रों के कूड़े के निष्पादन और वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए काम करेगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी कचरा प्रबंधन के लिए अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, दाढ़लाघाट, अल्ट्रा टेक सीमेंट्स लिमिटेड और हीलिंग हिमालय फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।
ग्रामीण विकास विभाग का MoU साइन हुआ
समझौता ज्ञापन को लेकर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के निष्पादन को लेकर बड़ी समस्या है जिसे देखते हुए आज वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी,अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के साथ ग्रामीण विकास विभाग का MoU साइन हुआ है। यह साझेदारी हिमाचल प्रदेश में स्वच्छ और स्वस्थ गांवों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक
अनिरुद्ध सिंह ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक भी ली जिसमें बीते वित्तीय वर्ष के कार्यों की समीक्षा और आगामी वित्त वर्ष में किए जाने वाले विकासात्मक कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान नई पंचायतों के गठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 750 नई पंचायत के गठन को लेकर विभाग को प्रस्ताव आए हैं जिसमें नियम शर्तें और बजट को देखकर सरकार गठन पर फैसला लेगी।
संजू चौधरी