-
Advertisement
अब Google Map देगा ट्रैफिक लाइट की जानकारी, आया ये New Feature
नई दिल्ली। Google Maps का इस्तेमाल तो काफी लोग करते हैं और इसमें समय के साथ बढ़िया फीचर एड किए जाते रहते हैं। इसी कड़ी में अब Google Map नया अपडेट लेकर आ रहा है। यह नया रोड फीचर (New Feature) ट्रैफिक लाइट होगा। कंपनी पिछले कई माह से ट्रैफिक लाइट फीचर पर काम कर रही थी, जिसे अब बड़े पैमाने पर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। Google Map की तरफ से इस साल की शुरुआत में ट्रैफिक लाइट डिस्प्ले का फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए दिया गया था। हालांकि अब कंपनी ने इस अपडेट का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में जल्द Google Map का नया अपडेट सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Google को जूम करने पर नजर आएगा ट्रैफिक लाइट का स्टीकर
Google के नए अपडेट में Google Map पर ट्रैफिक लाइट का बड़ा स्टीकर दिखेगा। Google को जूम करने पर यह स्टीकर नजर आएगा। साथ ही ड्राइविंग के दौरान लाइव नेविगेशन फीचर ऑन करने पर सड़क पर ट्रैफिक लाइट की जानकारी उपलब्ध कराएगा। हालांकि यह ट्रैफिक लाइट की लाइव इन्फॉर्मेशन नहीं होगी। ट्रैफिक लाइव अपडेट एक तरह का नया अपडेट है, जिससे रोड पर कहां-कहां ट्रैफिक लाइट मौजूद है और कौन सी रोड सिग्नल फ्री है इसकी जानकारी मिलती रहेगी। ट्रैफिक लाइट फीचर के आने से रेड लाइट जंप होने की घटनाओं में कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ें: स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज : Smart Device के लिए हार्डवेयर बनाओ और जीतो करोड़ों रुपए
Google Map के नए ट्रैफिक फीचर्स के लिए यूजर्स को किसी खास वर्जन के Google Map की जरूरत नही होगी। ट्रैफिक लाइट डाटा को Google के सर्वर से इनेबिल्ड किया जाएगा। ऐसे में अगर आपके Google Map में ट्रैफिक फीचर का अपडेट नहीं मिला है, तो अभी आपको इंतजार करना पड़ सकता है। Google की तरफ से सबसे पहले अमेरिका में ट्रैफिक लाइट का अपडेट मिलना शुरू हो गया है जल्द ही अन्य देशों में इस अपडेट को जारी कर दिया जाएगा।