-
Advertisement
टेंशन खत्म! अब जोनल अस्पताल धर्मशाला में क्यूआर कोड से करें ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला (Dharamshala) में अब क्यू आर कोड (QR Code) से भी ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग (Online OPD Booking) की जा सकती है। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने यह पहल की है। इसके अतिरिक्त अस्पताल (Hospital) में होने वाले टेस्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट शुल्क की एवज में होने वाले भुगतान के लिए भी मरीज या उनके तीमारदार क्यू आर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जानकारी डाण् राजेश गुलेरी सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट जोनल अस्पताल धर्मशाला ने दी। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन एटीएम मंजूर करने की व्यवस्था भी करने जा रहा है। इस संबंध में बैंक से एक मीटिंग भी हो चुकी है। जोनल अस्पताल में डीसी कांगड़ा (DC Kangra) ने छह अगस्त को ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट सिस्टम की शुरूआत की थी। इसके लिए हर रोज छह स्लॉट (six slots) ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग के लिए उपलब्ध थे।
यह भी पढ़ें:मंडी के पड्डल मैदान में 30 से 9 अक्टूबर तक होगी इन तीन जिलों के अग्निवीरों की भर्ती
मगर अब तक लोगों का रुझान नहीं आ रहा था। इक्का-दुक्का मरीज ही ओएएस का लाभ उठाते दिख रहे थे। अब अस्पताल इस सेवा के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रहा है। इसका मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा मरीज इसका लाभ उठा सकें। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार के टेस्ट व उपचार की एवज में भुगतान भी क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकेगा। यह सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार के टेस्ट व विभिन्न प्रकार के उपचार की एवज में भुगतान भी क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा सकेगा। यह सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में ऐसे मरीज भी हैं जो कि सीनियर सिटीजन (senior citizens) हैं और लाइन में खड़े नहीं हो सकते ऐसे मरीजों की सुविधा के लिए ओएएस की शुरुआत की गई थी वहीं अब इसमें क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। अस्पताल में ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग की सुविधा का लाभ अब मरीज या उनके तीमारदार क्यूआर कोड से भी उठा सकते हैं। ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग सुविधा एक माह पहले शुरू की गई थी जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार.प्रसार किया जा रहा है। यही नहीं अस्पताल में मरीजों द्वारा किए टेस्ट या मेडिकल सर्टिफिकेट फीस (medical certificate fee) की एवज में किए जाने भुगतान के लिए भी एटीएम और क्यूआर कोड का प्रयोग किया जा सकेगा।