-
Advertisement
अब ऑस्कर जाएगी पुष्पा 2 , अल्लू अर्जुन ने कर ली है तैयारी
Pushpa 2 for The Oscars: अल्लू अर्जुन की पुष्पा – 2 ( Pushpa-2) को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। एक हफ्ते में फिल्म ने ऐसा तूफान उठाया कि बड़े-बड़े सूरमा पस्त हो गए। रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी ‘पुष्पा 2’ अब तो हर किसी को किनारे लगा रही है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1032 करोड़ (Worldwide 1032 crores) रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अब फिल्म को ऑस्कर (Oscars)में भेजने की प्लानिंग हो रही है।
Start Releasing Promo's @PushpaMovie 🔥#Pushpa2TheRule @alluarjun pic.twitter.com/Ov1gVXuCUd
— Pushpa2TheRule 𝕏🧢 (@uicaptures) December 13, 2024
एक रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म को अकाडमी अवॉर्ड ( Academy award) में ले जाना चाहते हैं। दरअसल वो ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। अल्लू अर्जुन जिन दो कैटेगरी में फिल्म को ऑस्कर्स में सब्मिट करना चाहते हैं, वो है- बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर। अल्लू अर्जुन का प्लान काफी बड़ा है। जाहिर है पिछले साल RRR ने दुनियाभर में डंका बजाया था, पर यह ऐसे ही नहीं हुआ। दरअसल राजामौली की RRR का बंपर प्रमोशन किया गया था। इस कैम्पेन का पॉजिटिव असर भी देखने को मिला था और RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। फिलहाल तो अल्लू अर्जुन या फिर ‘पुष्पा 2’ की टीम ने अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट (official announcement) नहीं किया है..पर उनका प्लान हो सकता है कि वो भी राजामौली की इस स्ट्रेटजी को फॉलो करें। ताकी विदेशों में भी उनकी फिल्म की धूम हो।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group