-
Advertisement
अल्लू अर्जुन का लुक देख डरी बेटी, एक्टर बोले- जल्द खत्म करना चाहता था ‘पुष्पा’ की शूटिंग
Allu Arjun in Pushpa-2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun and Rashmika Mandanna)की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है। फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ (‘Pushpa: The Rise’) साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसने केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त कमाई की। ऐसे में अब फिल्म के दूसरे पार्ट से मेकर्स बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी ‘पुष्पा 2’ का जमकर प्रमोशन (Promotion)कर रहे हैं। अब इसी बीच हाल ही में साउथ के ये दोनों सितारे एक इवेंट में शामिल हुए, जहां अल्लू अर्जुन ने बताया कि कैसे उनके ‘पुष्पा’ के लुक और बढ़ी हुई दाढ़ी को देखकर बेटी अरहा उनके पास आने से भी कतराती है
एक्टर ने कहा कि मैं पिछले 5 साल से इस फिल्म को शूट कर रहा है, पुष्पा 1 और 2 को मिलाकर और मुझे पर आप सभी लोग विश्वास करें कि मैं इस फिल्म के खत्म होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जिससे मैं फिर से क्लीन शेव (Clean Shave) हो पाऊं। मेरी बेटी मेरे पास तक नहीं आती है क्योंकि मैं उसे किस भी नहीं कर पाता हूं। मैंने पिछले 3-4 सालों से उसे ढंग से किस भी नहीं किया है और मैं अपनी दाढ़ी को हटाने का इंतजार कर रहा हूं कि जल्दी से ये फिल्म खत्म हो और मैं उसे निकालूं।
Both Pushpa Raj & Srivalli got emotional, as the shoot wrapped up 🥹
~ @alluarjun gaaru #Pushpa2TheRule #AlluArjun #Rashmika pic.twitter.com/5n2mvl6MRp
— Pushpa2TheRule 𝕏🧢 (@uicaptures) November 29, 2024
एक्टर अल्लू अर्जुन (Actor Allu Arjun) ने आगे इंटरव्यू में ये भी बताया कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका की शूटिंग एक दिन पहले ही खत्म हो गई थी। वह सेट पर ही रोने लगी, जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ? तो उसने कहा, ‘सर मेरे 7 साल के करियर में 5 साल मैंने ये फिल्म शूट की है तो मैं इमोशनल हो गई हूं। इस पर मैंने कहा कि कोई बात नहीं, हम भी आपको बहुत मिस करेंगे। लेकिन अगले दिन जब मेरा शूट खत्म हुआ तो मैं एकदम चुप हो गया था। मेरा दिल बहुत भारी हो गया था।
नेशनल डेस्क