-
Advertisement
CNAP: फोन की स्क्रीन पर अब नंबर के साथ आएगा कॉलर का नाम भी
Mobile Phone Screen : नेशनल डेस्क। कभी मोबाइल (Mobile) के बारे में सोचते थे कि क्या ऐसा भी हो सकता है। मोबाइल ने पूरी दुनिया को अपनी जकड़ में ले लिया। अब वह दिन दूर नहीं जब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर कॉलर के नंबर के साथ-साथ उसका नाम भी फलैश (Name of Caller will appear on Phone Screen) करेगा। टेलीकॉम रेग्युलेटर (Telecom Regulator) ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम मोबाइल की स्क्रीन पर शो करने वाली सर्विस शुरू करने की सिफारिश कर दी है। ट्राई ने की तरफ से कहा गया की कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस के तहत मोबाइल की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम शो करने का सिस्टम शुरू किया जाए। हालांकि यह सुविधा कस्टमर के आग्रह के आधार पर ही टेलीकॉम कंपनियां मुहैया कराएंगी।
अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में भी मदद मिलेगी
इस सुविधा के शुरू होते ही कॉलर का नाम शो होने पर अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में भी मदद मिलेगी। सीएनएपी सुविधा चालू होने पर कस्टमर अपने मोबाइल (Mobile Screen) की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख सकेंगे। ट्राई (TRAI) ने यह भी कहा कि सरकार को एक तारीख घोषित कर देनी चाहिए, इसके बाद देश में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल में सीएनएपी की सुविधा देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को कहना चाहिए। इसके लिए सिम लेते समय भरे जाने वाले कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए गए नाम और आइडेंटिटी प्रूफ का यूज सीएनएपी सर्विस के दौरान कर सकते हैं। अभी कई स्मार्टफोन टूल, ट्रूकॉलर और भारत कॉलर जैसे ऐप कॉल करने वाले के नाम की पहचान और स्पैम को आइडेंटिफाई करने की सुविधा देते हैं। लेकिन ये सभी सर्विस लोगों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। इसे कभी भी विश्वसनीय नहीं माना जाता।
सीएनएपी एक नई टेक्नोलॉजी है
सीएनएपी (CNAP) एक नई टेक्नोलॉजी है, जो कॉल करने वाले के नंबर के साथ ही नाम भी आपके फोन की स्क्रीन पर दिखाएगी। अभी फोन आने पर आपको सिर्फ नंबर दिखता है। लेकिन सीएनएपी के साथ आप यह भी देख पाएंगे कि फोन किसने किया है, जैसे आपके दोस्त का नाम या किसी कंपनी का नाम इत्यादि।