-
Advertisement
खुशखबरी : अब गाड़ी में बैठे-बैठे हो पाएगा Coronavirus का टेस्ट, ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
गुरुग्राम। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण कई लोग सहमे हुए जो लोग अपना कोरोना का टेस्ट करवाना चाहते हैं उनके लिए अब ऐसी सुविधा आ रही है जिसमें गाड़ी में बैठे-बैठे ही कोरोना टेस्ट हो पाएगा। दरअसल, प्राइवेट लैब्स ड्राइव थ्रू टेस्ट की सुविधा लेकर आ रही हैं इसके तहत ग्राहकों को रजस्ट्रेशन भी कराना होगा। एसआरएल डायगनेस्टिक्स (SRL Diagnostics) अगले हफ्ते से इस सुविधा को शुरू कर रहा है, इसके तहत गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित SRL लैब में इसके लिए फैसिलिटी विकसित की जा रही है।
इससे पहले वेस्ट पंजाबी बाग के सेंट्रल मार्केट स्थित डॉ. डैंग लैब में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। इस तकनीक में मरीज अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे सैंपल दे सकते हैं। यह तरीका इस संक्रमण से मरीजों को बचाने और लैब जांच में लगे टेक्नीशियन को भी सुरक्षित रखता है। जांच कराने के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके लिए व्यक्ति को अपनी कार की डिटेल्स भेजनी होंगी, साथ ही फीस का भी भुगतान करना होगा। इस प्रक्रिया के तहत कार को पहले सैनिटाइज़ किया जाएगा। इसके बाद लैब टैक्नीशि्यन गले और नाक का स्वैब लेगा। जिसे टेस्टिंग के लिए भेज दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में सैंपल लेने के लिए केवल 2 से 3 मिनट का समय लगता है।