-
Advertisement
फेसबुक और इंस्टाग्राम की जासूसी से ऐसे बचाएं अपने मोबाइल फोन को
नई दिल्ली। फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने अब एक ऐसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई है, जिसे ऑन कर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम की जासूसी (Snooping Of Facebook And Instagram) से अपने मोबाइल फोन को बचा सकते हैं। कंपनी ने Activity Off-Meta टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई है। इस प्राइवेसी सेटिंग (Privacy Setting) को ऑफ कर आप अपने निजी डेटा (Personal Data) को देखने और कंट्रोल करने से बचा सकते हैं।
आपको बता दें कि यही डेटा फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टी को शेयर करता रहा है। इसमें बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के साथ बातचीत (Chat) की जानकारी शामिल है। यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर यह पता लगा पाएंगे कि आखिर कौन सा बिजनेस मेटा को डाटा सेंड कर रहा है। अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसे रीमूव कर सकते हैं और डाटा को क्लियर (Clear The Data) कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:फेक न्यूज, हेट स्पीच के आरोप में 70 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट बंद
Instagram की जासूसी से ऐसे बचें
- सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करें। फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- फिर टॉप राइट कॉर्नर में तीन लाइन्स दी गई होंगी इस पर टैप करें। फिर Settings and Privacy पर जाएं।
- इसके बाद Activity पर टैप करें। इसके बाद Activity Off Meta Technologies पर जाएं।
- इसके बाद Disconnect Future Activity का टॉगल ऑन कर दें। इससे इंस्टाग्राम आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा।