-
Advertisement
अब हिमाचल शिक्षा बोर्ड से मात्र 24 घंटे में मिल जाएगा डुप्लीकेट सर्टिफिकेट
HPBOSE: एक समय था जब 10वीं और 12वीं की गुम हो जाने या फिर खराब हो जाने पर डुप्लीकेट सर्टिफिकेट (Duplicate Certificate) प्राप्त करने के लिए काफी समय लग जाता था लेकिन अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBOSE) ने मात्र 24 घंटे में तत्काल सुविधा के तहत डुप्लीकेट सर्टिफिकेट (Duplicate Certificate) प्राप्त करने की व्यवस्था की है। शिक्षा बोर्ड की ओर से तत्काल सुविधा योजना से एक दिन में ही उम्मीदवार मार्कशीट (Marksheet)प्राप्त कर पा रहे हैं, साथ में डुप्लीकेट मार्कशीट लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है।
तत्काल सेवा भी प्रारंभ की गई है
अब उम्मीदवार कहीं से भी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन ही डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य रूप से करीब एक से दो सप्ताह तक 1200 रुपए शुल्क सहित डुप्लीकेट मार्कशीट उम्मीदवारों को प्रदान किए जा रहे हैं वहीं, किसी व्यक्ति को तुंरत दसवीं व जमा दो के प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए तत्काल सेवा भी प्रारंभ की गई है। उम्मीदवार तत्काल सेवा के तहत ऑनलाइन आवेदन कर 24 घंटे के भीतर ही डुप्लीकेट मार्कशीट (Duplicate mark sheet)हासिल कर सकता है। तत्काल सेवा के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद व्यक्ति शिक्षा बोर्ड कायार्लय में पहुंचकर कार्य दिवस में ही मार्कशीट लेकर लौट सकता है, जिससे व्यक्ति को आपात स्थिति में जल्द मार्कशीट (Marksheet)मिलने की सुविधा मिल पा रही है। साथ ही डाक द्वारा भी बोर्ड की ओर से मार्कशीट को मात्र एक दिन में ही पोस्ट कर दिया जाता है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड की ओर से 1800 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रमाणपत्र के गुम होने की सूरत में उम्मीदवार को किसी भी स्कूल से अटेस्टेड आवेदन प्रपत्र, एफआईआर और डैमेज होने की सूरत में एफेडेविट बनाना होगा।
रविंदर चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group