-
Advertisement
एनएसई ने चेताया बंटी बबली से बचें शेयर मार्केट इन्वेस्टर
शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना (Investment) आम है क्योंकि कई दफा यहां की गई इनवेस्टमेंट काफी मुनाफा (Benifit) भी दे जाती है। ऐसे कितने ही लोग हैं जिन्हें शेयर मार्केट ने अरबों की दौलत भी दे दी। हालांकि बिना सोचे समझे और जानकारी के बगैर शेयर मार्केट में पैसा लगाना जोखिम भरा रहता है। जल्दी से जल्दी शेयर मार्केट के जरिए पैसा कमाने की चाहत रखने वालों की कमाई डूबने का ज्यादा रिस्क रहता है। फिर अगर शेयर मार्केट में बटी और बबली जैसे ठग एक्टिव हो जाएं तब तो हर इनवेस्टर को ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (National Stock Exchange) यानी एनएससी अपने निवेशकों को हमेशा ही ऐसे ठगों से अलर्ट (Alert) करवाता रहता है। इस बार एनसीई ने कैपिटल मार्केट ट्रेडर्स (Capital Market Traders) को दो ठगों के बारे में आगाह किया है।
एनएसई ने बताया अंकित कैसे करता है ठगी
एनएसई ने रिटर्न की गारंटी देकर इन्वेस्टर्स को चूना लगाने वाले ऐसे ही ठग अंकित का नाम सार्वजनिक किया है। एनएसई ने इस ठग के बारे में और जानकारी भी दी है। ये ठग अंकित (Ankit) इन्वेस्टर्स को रिटर्न की गारंटी देकर नुकसान पहुंचा रहा है। अंकित यह काम अल्गोइटेक नाम की कंपनी का झांसा देकर कर रहा है। एनसीई ने बताया कि इसका नंबर 7909469707 है और इसी नंबर से काॅल करके कई लोगों से रिटर्न की गारंटी के नाम पर पैसा लेकर गायब है।
इन्वेस्टर को चूना लगा रही है प्रिया
एनएसई के बयान में प्रिया (Priya) नाम की ठग (Fraud) के बारे में भी बताते हुए इससे भी आगाह रहने की अपील की है। एनएसई की जानकारी में आया है कि इनफिनिटी स्टॉक नाम से प्रिया गारंटीड रिटर्न के नाम पर पैसा ऐंठ रही है। इसका फोन नंबर 9925312354 बताया गया है। प्रिया तो अंकित से आगे जाकर इन्वेस्टर्स से यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) लेकर उनका अकाउंट ऑपरेट करने का भी ऑफर दे रही है।
रिटर्न की गारंटी देना लीगली बैन
एनएसई ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा शेयर मार्केट में रिटर्न की गारंटी देना कानूनी तौर पर ही बैन (Ban) है। ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से कहा है कि वे ट्रेडिंग अकाउंट का पासवर्ड या यूजर आईडी किसी को नहीं दें। एनएसई ने पंकज सोनू और उसकी कंपनी ट्रेडिंग मास्टर के बारे में भी साफ किया है कि ये रजिस्टर्ड (Registered) नहीं हैं।
यह भी पढ़े:बीमा कंपनियों ने कर दिया बड़ा खेल-सरकार को ही लगा दिया सैकड़ों करोड़ का चूना !
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group