-
Advertisement
#Shimla में पटरी पर लौटा #Tourism कारोबार, दिसंबर में बढ़ी पर्यटकों की आमद
शिमला। पर्यटन निगम एमडी यूनुस (Tourism Corporation MD Yunus) और एसपी शिमला मोहित चावलाव (SP Shimla Mohit Chawla) ने रिज व माल रोड का दौरा किया। अक्टूबर के बाद शिमला में पर्यटकों (Tourists) की आमद बढ़ी है। दिसंबर महीने में पिछले साल के बराबर ही टूरिस्ट शिमला (#Shimla) पहुंचे हैं। अक्टूबर महीने के बाद हिमाचल प्रदेश में लंबे अरसे से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया है। हालांकि कोरोना का संकट अभी भी बरकरार है, लेकिन पर्यटक हिमाचल आना पसंद कर रहे हैं। दिसंबर के महीने में शिमला में पिछले साल के बराबर पर्यटक पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन कारोबार में फायदा हुआ है।पर्यटन निगम के एमडी यूनिस ने बताया कि पर्यटकों का हिमाचल स्नेह देखते हुए पर्यटन निगम ने भी पर्यटकों को लुभाने के लिए कमर कस ली है।
यह भी पढ़ें: #HPWeather: #Atal_tunnel खुलते ही पर्यटकों ने निहारी बर्फ से लकदक वादियां, जाने अब कब होगा Snowfall
हेरिटेज भवनों और नए पर्यटन स्थलों को भी तलाशा जा रहा है, ताकि पर्यटक प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को देख सकें। इसी के मध्यनजर रखते हुए शिमला में भी हेरिटेज (Heritage) और नए पर्यटन स्थल खोजे और विकसित किए जा रहे हैं।
वहीं, एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि पिछले कुछ दिन से शिमला में पर्यटक भारी तादाद में पहुंचे हैं। पर्यटक कोविड के बावजूद हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। पर्यटक कोविड दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं और पुलिस भी पर्यटकों को गाइड करने का काम कर रही है। इस समय प्रदेश में बर्फबारी का मौसम रहता है तो दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए पर्यटकों को सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।इस दौरान एसपी शिमला मोहित चावला और एमडी पर्यटन यूनिस ने मॉल रोड, रिज और लक्कड़ बाजार का दौरा कर पर्यटकों और हेरिटेज भवनों का जायजा भी लिया।