-
Advertisement
नूरपुर पुलिस ने चि#ट्टे के साथ पकड़ी महिला, पति नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद
Women Arrested with Dugs: कांगड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस( Police) एक्शन में हैं। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नूरपुर पुलिस ने भदरोया में एक महिला के घर से भारी मात्रा में नशे का सामान ( Dugs)बरामद किया है। महिला से पकड़े गए चिट्टे (Chitta) की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस संदर्भ में एसपी नूरपुर अशोक रतन (SP Nurpur Ashok Ratan) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भदरोया में एक महिला नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत महिला के घर में दबिश, जहां से 51 ग्राम हेरोइन बरामद की। चिट्टे की कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है।
महिला की पहचान अल्का पत्नी राज कुमार निवासी गांव व डाकघर भदरोया तहसील इन्दौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर उपरोक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार( Arrest) करके उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला का पति राज कुमार पुत्र दौलत राम उर्फ सेठा भी नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। उसके खिलाफ हिमाचल-पंजाब में नशा तस्करी (Drug trafficking)के 5 मामले दर्ज हैं। वर्तमान में राजकुमार जेल में बंद है। एसपी अशोक रतन ने कहा कि नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group