-
Advertisement
शिमला Advocate General और एचआरटीसी एमडी ऑफिस बंद, कर्मी होम क्वारंटाइन
शिमला। कोरोना (Corona) पॉजिटिव मामले आने और संक्रमित व्यक्ति के ऑफिस में आने के चलते एडवोकेट जनरल (Advocate General) और एचआरटीसी एमडी (Managing Director HRTC) के ऑफिस को बंद कर दिया गया है। आगामी आदेशों तक दोनों कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही आगामी आदेशों तक दोनों कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Kangra में 4 आर्मी और दो पैरामिलिट्री जवानों सहित हिमाचल में 55 पॉजिटिव, 9 ठीक
बता दें कि एडवोकेट जनरल शिमला के ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। मामला आने के बाद एसडीएम शहरी मनजीत शर्मा ने कार्यालय को आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही जिला निगरानी अधिकारी शिमला को निर्देश दिए हैं कि कांटेक्ट ट्रेसिंग (Contact tracing) के बाद सैंपल लिए जाएं। साथ ही ऑफिस और साथ लगते क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए भी कहा है। साथ ही एचआरटीसी एमडी ऑफिस शिमला में कोविड 19 (Covid-19) मरीज के विजिट करने के चलते कार्यालय को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही कांटेक्टस ट्रेसिंग के बाद सैंपल लेने और ऑफिस व आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group