-
Advertisement
जिला परिषद की बैठक से गायब रहे अधिकारी, जारी हुआ नोटिस
नरेंद्र कुमार/सोलन। जिला परिषद (Zila Parishad) की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद कार्यालय में ADC सोलन की अध्यक्षता में संपन्न हुए जिसमें भिन्न-भिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए, इस त्रैमासिक बैठक में अधिकतर अधिकारी गायब रहे, जिनका नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। ADC सोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की त्रैमासिक बैठक (Meeting) में पुरानी 64 मदे थी जिसमें से 12 मदे समाप्त हो चुकी है जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दे दी है और इस बैठक में नई 16 मदों को भी शामिल किया गया। जिन पर आने वाली त्रैमासिक बैठक में चर्चा की जाएगी।
मुख्य मुद्दा बस रूटों से संबंधित रहा
उनका कहना है कि आज की बैठक का मुख्य मुद्दा बस रूटों (Bus Routes) से संबंधित रहा। जिसमें RTO सोलन और RTO बद्दी के साथ रीजनल मैनेजर से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि रूटों से संबंधित फाइल को राज्य स्तरीय समिति और संबंधित अधिकारियों तक भेज दिया गया था। परंतु वहां से अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आई है और दोबारा इन 10 से संबंधित फाइल को भेजा जाएगा और आने वाली त्रैमासिक बैठक तक यह सभी रूट चल पड़ेंगे। साथ ही इस बैठक में बिजली विभाग (Electricity Department) से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़े:श्रम बोर्ड में मजदूरों का पंजीयन रोकने के खिलाफ हल्ला बोल, कॉपियां जलाईं
नशे पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा
ADC सोलन का कहना है कि कुछ ऐसे अधिकारी भी है जिन्हें बार-बार अधिसूचना (Notification) मिलने के बाद भी वह जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में नहीं आ रहे है उन्हें भी आज नोटिस जारी कर दिए गए है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग से चर्चा की गई।