-
Advertisement
कोरोना की वजह से 8 माह बाद मिला बुजुर्ग दंपती, एक-दूसरे को लगाया गले, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
कोरोना की वजह से पिछले साल से ही लोग काफी परेशान हैं। लोगों को मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों के लिए ये दौर काफी दर्द भरा है। ये लोग कोरोना (Corona) की वजह से काफी खतरे में हैं और इनको ज्यादा देखभाल की जरूरत है। ऐसे समय में कई लोग तो अपनों से दूर होकर जीने को मजबूर हैं। कुछ का इंतजार अभी जारी है लेकिन कुछ का इंतजार अब खत्म हो चुका है। ऐसे ही एक कपल के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। इस बुजुर्ग दंपती (Old Couple) का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसको देखने के बाद आपकी आंख में भी आंसू आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंटरसिटी परिवहन और ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट पर ना हो पाबंदी, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र
Manchester, England:
After not seeing his wife Mary for several months due to the pandemic — Gordon decided to surprise her by moving into the assisted living home so they could be together.
Here’s the reunion…pic.twitter.com/Kx40D57WzJ
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) April 14, 2021
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) की वजह से ये दोनों 8 महीनों से एक-दूसरे से अलग थे। ये दोनों जब मिले तो एक-दूसरे के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे। इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो इतना इमोशनल है कि इसको देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा। नवासी वर्षीय मैरी डेविस ने अपने पति गॉर्डन को आखिरी बार तब देखा था जब उन्हें पिछले साल एक केयर होम में ले जाया गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह उनसे मिल नहीं सकी थीं। फरवरी में मैरीमैन्स फील्ड, नॉटिंघम शायर में एक अलग केयर होम, बेली हाउस में चली गई थीं। हाल ही में यह कपल मिला जब एक कमरा बेली हाउस केयर होम में उपलब्ध कराया गया और गॉर्डन को स्थानांतरित कर दिया गया ताकि दोनों साथ रह सकें।
I sent it to my wife so she’d cry on the treadmill
— Diedrich Bader (@bader_diedrich) April 14, 2021
यहां के कर्मचारियों ने दोनों को मिलवाया और इस पल का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि मैरी और गॉर्डन ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस बीच, इतने लंबे समय के बाद अपने पति को देखकर मैरी की आंखों में ख़ुशी के आंसू थे। वीडियो को रेक्स चैपमैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। रेक्स चैपमैन ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “मैनचेस्टर, इंग्लैंड। महामारी के कारण कई महीनों तक अपनी पत्नी मरियम को नहीं देखने के बाद – गॉर्डन ने उसे साथ वाले घर में रहकर आश्चर्यचकित करने का फैसला किया ताकि वे एक साथ हो सकें। ये है पुनर्मिलन।” इस वीडियो को देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए हैं और काफी लोग तो इसे देखकर रो भी पड़े। लोगों ने अपने इमोशन कमेंट में शेयर किए हैं। आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन ….
That is so beautiful. I wish I could have had my mom for 80 years.
— Barnett Newman's Stripe (@denise_read) April 14, 2021
This one got me @RexChapman. The cane and walker were no longer needed as they embraced their lives together. Poignant and BEAUTIFUL😭♥️
— Louis R. Bridgeman (@LouisRBridgema3) April 14, 2021
The Baily House Health Home has this picture of them on their FB page, if you want to cry a little more.https://t.co/mEK3qruxDV pic.twitter.com/xfQaLA1lJK
— Mike Norman (@MikeInOhio) April 14, 2021
So sweet!!!! (As one who works with the elderly myself, I totally appreciate the aide standing by with a gentle hand to be ready in case either one of the couple starts to fall 😊)
— AllisonB stands with🇺🇦 (@AllisonBarns) April 14, 2021