-
Advertisement
Una : बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ, Treatment से पहले गई जान
ऊना। नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव ब्रह्मपुर में जहरीला पदार्थ (Poisonous substance) निगले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर निवासी 62 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र रतन चंद के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रीजनल अस्पताल में पोस्टमार्टम (Post mortem) करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: BBN में शुरू हुई फैक्टरियों ने फिर बढ़ाया Pollution, सरसा नदी में केमिकल युक्त पानी से मरने लगी मछलियां
मिली जानकारी के मुताबिक दर्शन सिंह ने अपने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों को मामले की भनक लगते ही वे उनको लेकर फौरन अस्पताल (Hospital) की ओर भागे, लेकिन जहर का असर ज्यादा हो जाने के कारण बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और केस दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। केस की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।