-
Advertisement
स्कूटी से घर जा रहे बुजुर्ग दंपति Truck की चपेट में आए, पति की मौत – पत्नी सुरक्षित
पांवटा साहिब। स्कूटी पर अपनी पत्नी के साथ घर आ रहे 76 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बुजुर्ग की पत्नी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। हादसा पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के तारूवाला में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: वन भूमि पर JCB चलाने से रोका तो Forest Guard को कुचलने का किया प्रयास- दोनों टांगे फ्रेक्चर
बताया जा रहा है कि जीत सिंह धीमान निवासी बद्रीनगर जामनी वाला रोड अपनी पत्नी के साथ स्कूटी (Scooty) से घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक (Truck) की चपेट में आने से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। घायल बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। इस हादसे में महिला को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जीत सिंह धीमान विश्वकर्मा मंदिर पांवटा के अध्य्क्ष भी रह चुके हैं। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।