-
Advertisement
ट्रक की चपेट में आकर वृद्धा की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
नादौन। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत नादौन-हमीरपुर एनएच (Nadaun Hamirpur NH) पर जलाड़ी गांव के निकट एक बाइक के ट्रक की चपेट (Bike Accident) में आ जाने से उस पर सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई। बाइक महिला का पति चला रहा था, जिसे नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हमीरपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद 75 वर्ष व उनकी पत्नी विमला देवी 70 वर्ष बाइक पर सवार होकर भूंपल गांव से भड़ोली में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। जलाड़ी गांव के निकट एक मोड़ पर दोनों ट्रक नंबर एचपी 23 बी 6061 की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़े:अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस भीषण सड़क हादसे की शिकार, 6 की मौत
इस घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति प्रेमचंद को गंभीर हालत में हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक (Truck) ने पीछे से टक्कर मारी है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।