-
Advertisement

Trash Stream चैलेंज के दौरान 1.5 लीटर वोदका पी गया बुजुर्ग, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गई जान
लोग चैलेंज जीतने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कभी -कभी ये चैलेंज जान पर भारी भी पड़ जाते हैं। आज तक सोशल मीडिया पर तरह- तरह के चैलेज के बारे में आप ने पढ़ा या सुना होगा। रूस के एक 60 वर्ष के व्यक्ति ने ऐसे ही एक चैलेंज के दौरान 1.5 लीटर वोदका पी ली और उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं लोग उसे लाइव -स्ट्रीमिंग ( Live-Streaming)में मरते हुए देख रहे थे।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार में आई और हवा में उड़ गई कार, Video देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
इन दिनों थ्रेशस्ट्रीम या ट्रेश स्ट्रीम ( Trash Stream)के नाम से एक चैंलेंज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज में किसी को पैसे के बदले में अपमानजनक कार्य या स्टंट करने के लिए चुनौती दी जाती है। साथ ही इसका लाइव स्ट्रीम ( live stream) भी किया जाता है, जिसे लोग ऑनलाइन ( Online) देख रहे होते हैं। इसमें कई बार ऐसी चुनौती दी जाती है ,जो काफी मुश्किल भी होती है। द इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के अनुसार रुस के स्मोलेंस्क शहर में 60 वर्षीय यूरी दुशेकिन के एक यू ट्यूबर (YouTuber) ने पैसे के बदले में शराब या गर्म सॉस खाने की चुनौती दी थी। बुजुर्ग ने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के दौरान ज्यादा से ज्यादा शराब पीने की चुनौती स्वीकार किया और उसे पूरा करने के लिए 1.5 लीटर वोदका (शराब) पी। .1.5 लीटर वोदका पीने के बाद वह व्यक्ति अचानक गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लाइव स्ट्रीमिंग पर बुजुर्ग को शराब पीते हुए देख रहे थे और उसकी मौत को देखकर हैरान हो गए।
मामला सामने आने के बाद रूस के अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, रूसी सीनेटर एलेक्सी पुष्कोव (Aleksey Pushkov) ने ऐसी घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाने पर जोर दिया है जो सोशल मीडिया पर हिंसा को बढ़ावा देते हैं। उनका कहना है कि इस तरह के चैलेंज से डिजिटल क्राइम (Digital Crime) को बढ़ावा मिल रहा है।