-
Advertisement

Wrestler Protest:पहलवानों के समर्थन में आए नीरज चोपड़ा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Wrestler Protest: भारत के स्टार पहलवान पिछले 6 दिनों से दिल्ली में जंतर- मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन दुराचार का आरोप लगाया है। आज सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) में इस मामले में सुनवाई होनी है। इन पहलवानों के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया है। इसी बीच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा (Olympic champion Neeraj Chopra) ने भी पहलवानों के समर्थन में बाते कह दी। उन्होंने ट्वीट किया कि हमारे खिलाड़ियों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह खिलाड़ी हो या कोई और, की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। चोपड़ा ने आगे लिखा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 28, 2023
नीरज चोपड़ा के अलावा भारत को पहला वर्ल्ड कप जिता चुके कपिल देव ने भी पहलवानों को लेकर अपनी राय रखी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि क्या पहलवानों को कभी इंसाफ मिल पाएगा या नहीं। कपिल देव के इस स्टोरी के बाद कई अन्य लोगों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
यह भी पढ़े:डिग्री कॉलेजों में आधारभूत ढांचा ना होने पर हाईकोर्ट का कड़ा संज्ञान-जानकारी तलब की
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group