-
Advertisement
रातो-रात बाली साफ
शिमला। पूर्व पीएम राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर कोरोना महामारी से लोगों की रक्षा व सहायतार्थ अभियान कांग्रेस ने बीते कल कांगड़ा से शुरू किया था। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों ब्लॉकों व सभी पंचायतों में कोविड सुरक्षा किट वितरित करने के लिए भेजी गई। इसी से संबंधित होर्डिंग प्रदेशभर में लगाए गए। इन होर्डिंग में एक तरफ पूर्व पीएम राजीव गांधी का बडा फोटो व दूसरी तरफ पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली का भी बडा फोटो दिख रहा है। होर्डिंग के ऊपरी सिरे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,राजीव शुक्ला,कुलदीप राठौर व मुकेश अग्निहोत्री नजर आ रहे हैं। जबकि नीचे की तरफ हर जिला में उस जिला के पार्टी अध्यक्ष का फोटो लगाया गया है। शिमला जिला में वहां के पार्टी अध्यक्ष का फोटो लगाया गया। लेकिन इन होर्डिंग में कहीं भी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का फोटो नहीं लगाया गया है। इसी से रूष्ट होकर शिमला में ये होर्डिंग रात में फाडने का काम हुआ है। याद रहे प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मानवता की सेवा में कोविड जांच सुरक्षा किट वितरण का शुभारंभ शुक्रवार को किया था। इसके साथ ही कांगड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रदेश में कोरोना राहत कार्यो के प्रभारी जीएस बाली ने संयुक्त रूप में कोविड सुरक्षा जांच किट को प्रदेश के सभी क्षेत्रों को रवाना किया था। ये सारा इंतजाम बाली की तरफ से था,क्योंकि वह ही प्रदेश में कांग्रेस के कोरोना राहत कार्यों के प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे हैं।