-
Advertisement
हिमाचल: सवार ने खड़े ट्रैक्टर से ठोक दी बाइक, एक की गई जान; दूसरा गंभीर घायल
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में तेज रफ्तार बाइक (Bike) सवार की सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे (Accident) में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा सदर थाना के तहत कोटला खुर्द में पेश आया। हादसे में मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र बलदेव चंद निवासी कोटला खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तेज रफ्तार का कहरः एनएच पर स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया जीप चालक
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार निवासी कोटला खुर्द अपने साथी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पर खड़े टैक्टर (Tractor) के साथ बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान बाइक चालक मुकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि साथी का उपचार जारी है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page