-
Advertisement
हिमाचल: जहरीली शराब मामले में हुई 8वीं मौत, 4 माह उपचार करवाने के बाद तोड़ा दम
मंडी। हिमाचल में जहरीली शराब मामले को लगभग 4 माह का समय हो गया है। लेकिन इस जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है। मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल के सलापड़ में पेश आए जहरीली शराब मामले (Poisonous Liquor Case) में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत बीती रात को हुई। व्यक्ति पिछले 4 माह से अस्पताल में उपचाराधीन था। मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम पंचायत जाम्बला के घुराणा के 40 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। इससे पहले 19 जनवरी को सात लोगों की मौत (Death) हुई थी। 13 अन्य बीमार हुए थे। पुलिस ने आज यानी शनिवार को शव का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर ने मौके पर और कंडक्टर ने अस्पताल में तोड़ा दम
जहरीली शराब पीने से प्रदीप कुमार की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके चलते वह कई माह आइजीएमसी (IGMC) शिमला में भर्ती रहा। कई महीनों तक आईजीएमसी में भर्ती रहने के बाद नेरचौक मेडिकल कालेज भेज दिया था। पिछले लंबे समय से वह नेरचौक मेडिकल कालेज में ही भर्ती था और तीन दिन पहले ही उसे चिकित्सकों ने घर भेज दिया था, लेकिन शुक्रवार देर शाम उसकी घर पर मौत हो गई। इस मामले की जांच कर ही पुलिस की टीम अब तक 29 आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश कर चुकी है। 29 से नौ आरोपितों को जमानत मिल चुकी है। जबकि एक आरोपित अंतरिम जमानत पर है। पुलिस ने आरोपितों की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को भी फ्रीज कर दिया है। ईडी भी मामले की जांच कर रही है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने जहरीली शराब के सेवन से उपचाराधीन चल रहे प्रदीप कुमार की मौत होने की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page