-
Advertisement

हिमाचल के इस जिला में पहाड़ी से टकराई कार, व्यक्ति की गई जान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक व्यक्ति की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। हादसे में एक कार पहाड़ी से टकरा गई। हादसा ऊना भोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलोनी कस्बे के नजदीक हार गांव के पास हुआ। यहां एक कार पहाड़ी से टकरा गई, जिससे चालक पवन कुमार की छाती में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार (Car) में सवार मृतक व्यक्ति के पिता बुजुर्ग हरिदास का बाल भी बांका नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की युवती पंचकूला में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली, सिर पर है घाव
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवन कुमार (57) गांव अवाह पंचायत मक्कड़ अपने बुजुर्ग पिता हरिदास के साथ मैहरे से अपने घर लौट रहे थे। अचानक हार के पास लगभग दोपहर 3 बजे व्यक्ति ने गाडी से संतुलन खो दिया और गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई। व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए बड़सर अस्पताल ले गया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group