-
Advertisement
Himachal : गहरी खाई में गिरी कार-एक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार में एक मारुति कार (Car) गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे (Accident) में एक युवक की मौत हो गई। जबकिए कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हरिपुरधार-गेहल सड़क पर पेश आया। कार से अशोक व वीरेंद्र अपने घर गेहल से हरिपुरधार की ओर जा रहे थे। घर से थोड़ा दूर जाकर चालक एक मोड़ पर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और कार 300 फीट गहरी खाई (Deep Gorge) में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: मनाली घूमने जा रहे अमृतसर के पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 थे सवार
गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही गांव से लोग दुर्घटना स्थल की ओर भागे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन हादसे में गेहल निवासी वीरेंद्र (30) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, चालक अशोक कुमार चोटिल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक वीरेंद्र के गांव गेहल में शोक लहर दौड़ गई है। वीरेंद्र हरिपुरधार में दुकान चलाता था। उधर, डीएसपी शक्ति सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page