-
Advertisement
सोलन में कार खाई में गिरी, एक की गई जान- दूसरा घायल; कुल्लू में पुल के पास मिला शव
सोलन/मनाली। हिमाचल के सोलन जिला (Solan District) में एक कार (Car) गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कुल्लू जिला के मनाली में एक नेपाली का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। कार हादसा सोलन जिला के रामशहर-बैहली धर्माना सड़क मार्ग पर हुआ है। यहां एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत (Car Dirver died) हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार (22) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े:हिमाचल ऊना जिला में दो लोगों की गई जान, कारणों का नहीं हुआ खुलासा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। थाना प्रभारी रामशहर बालम सिंह राणा ने बताया कि चालक ने वैहली कैंची मोड के पास कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पार्किंग में पड़ा हुआ था नेपाली का शव
वहीं जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव मिला है। यह शव मनाली थाना क्षेत्र में पुराने पुल के पास पार्किंग में मिला है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सबसे पहले व्यक्ति को पड़े हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान गोविंद पुत्र प्रेम निवासी रायसन विहाल डाकघर रायसन नेपाल के रूप में हुई। थाना प्रभारी मनाली ने बताया कि उक्त व्यक्ति नशेड़ी किस्म का था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।