-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरा टैंपो, पहाड़ी से गिरा नेपाली; दो की गई जान- एक गंभीर घायल
मंडी/कुल्लू। हिमाचल के मंडी (Mandi) और कुल्लू जिला में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा मंडी जिला के बीएसएल कॉलोनी के तहत एक टैंपो गहरी खाई में गिर गया। इस टैंपो में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत दूसरा घायल
बताया जा रहा है कि देर रात एक टैंपो जाछ-चरखड़ी मार्ग पर लिंडीधार के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे टैंपो सवार 28 वर्षीय तिलक राज पुत्र गोपी राम निवासी गांव बगड़ो डाकघर परेसी जिला मंडी की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:चंबा के हटली में फैक्टरी में आगः दो मजदूर लापता, तीन को बचाया
वहीं दूसरा हादसा जिला कुल्लू से सामने आया है। यहां एक नेपाली (Nepali) व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। पहाड़ी से गिरे व्यक्ति का शव (Dead Body) भेड़-पालकों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक नेपाली की पहचान 40 वर्षीय प्रेम निवासी नेपाल के रूप में हुई हैए लेकिन उसका पूरा पता अभी तक नहीं मिल पाया है। जिसका पता करने में पुलिस जुट चुकी है। बताया जा रहा है कि यह शव मलाणा गांव से कुछ दूरी पर रास्ते से करीब 100 मीटर नीचे खाई में मिला है। अब तक की जांच में पता चला है कि व्यक्ति करीब 1 वर्ष से मलाणा गांव के साथडूआर (गुफा) में रहता था।