-
Advertisement
Nadaun: हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
नादौन। जिला हमीरपुर के नादौन पुलिस थाना के अंतर्गत भरमोटी गांव में गलती से जहरीला पदार्थ खाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान पवन कुमार (44) पुत्र पूर्णचंद्र गांव भरमोटी के रूप में हुई है। मृतक के भाई चमन लाल ने बताया कि पवन कुमार हृदय रोग से ग्रसित था तथा इसके लिए वह दवाइयों का प्रयोग किया करता था। चमन लाल ने बताया कि पवन घर में अकेला था तथा जब उसकी पत्नी सपना कुमारी खेतों से काम करके वापस लौटी तो उसने देखा कि उसके पति की हालत खराब है, जिस पर उसने उसे फोन करके अपने घर बुलाया।
यह भी पढ़ें: Indora: चाचा नाबालिग भतीजी का दो साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, मामला दर्ज
चमन लाल ने बताया कि जब वह उनके घर पहुंचा तो उसने देखा कि पवन कुमार की तबीयत खराब थी और वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर आ गए। जहां पर उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई और उसने प्राथमिक उपचार के दौरान नादौन अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुष्टि करते हुए डॉ राणा ने बताया कि कोई जहरीला पदार्थ खाने की वजह से पवन कुमार की मृत्यु हुई है। वहींए थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन की जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मंडी: Corona पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जांच में निकला नेगेटिव
घर की छत से गिरा व्यक्ति बुरी तरह हुआ घायल
नादौन थाना के अंतर्गत भरमोटी गांव में एक घर में काम करते समय छत से गिर जाने के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। रोहित पटियाल पुत्र देवेंद्र गांव बटराण नादौन के साथ लगते भरमोटी गांव में एक घर में टीन के पतरे डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ने के कारण वह छत से नीचे गिर गया। जिसके कारण उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई है। लोगों ने उसे तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।