-
Advertisement
हिमाचल स्कूटी सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
ऊना। हिमाचल में एक घर में दिवाली (Diwali) की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब एक व्यक्ति की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ऊना (Una) जिला में हुआ है। हादसे में एक स्कूटी सवार ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिसके चलते राहगीर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। हादसा ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट (Gagret) के तहत गांव टटेहड़ा में हुआ है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश पुत्र मिल्ख राज निवासी आयल के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- शिमला में पर्स निकाल कर भागते हुए स्नैचर को दो जवानों ने पीछा कर दबोचा
मिली जानकारी के अनुसार नम्बरदार जगदीश पैदल सड़क के किनारे चल रहे थे। इसी दौरान सड़क के दूसरी तरफ आ सामने से आ रहे एक व्यक्ति को उन्होंने नमस्कार करते हुए उसे रूकने का इशारा किया। जगदीश उससे बात करने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी (Scooty) सवार जसविंदर सिंह पुत्र हंस राज निवासी जाडला तहसील घनारी जिला ऊना ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जगदीश सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ा और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे निजी गाड़ी में अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां उक्त व्यक्ति ने अपना दम तोड़
दिया। एसपी ऊना अर्जित ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।