-
Advertisement
शिमला के नेरवा में सड़क से लुढ़क कर खड्ड में समाई कार, चालक की गई जान
शिमला/चंबा। राजधानी शिमला (Shimla) में हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला नेरवा (Nerwa) से सामने आया है। यहां एक कार गहरी खाई में लुढ़क गई और खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा (Road Accident) शुक्रवार दोपहर बाद हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास एक व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहा था।
यह भी पढ़ें:मनाली घूमने आए केरल के दो पर्यटकों की सड़क हादसे में गई जान
इसी दौरान नेरवा के पास खगना में चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार सड़क से नीचे बह रही खड्ड में गिर गई और पानी में समा गई। इस हादसे में कार में सवार राजेंद्र सिंह 38 वर्षीय पुत्र श्याम सिंह गांव मिड़ा तहसील नेरवा जिला शिमला घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से निकाल कर चौपाल अस्पताल (Chopal Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच कर दी है।
चंबा के व्यक्ति का ट्रक में मिला शव
हिमाचल के चंबा (Chamba) के व्यक्ति की बटाला में ट्रक में शव (Dead Body In Truck) मिला है। यह व्यक्ति चंबा स्थित अमृतसर-पठानकोट एनएच पर बटाला के पास गांव हरदोंझडे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान आमिर चंद पुत्र ढालुका राम निवासी टूंडा चंबा के रूप में हुई है। आमिर चंद अमृतसर में एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि वह अमृतसर से हिमाचल के लिए ट्रक में समान लेकर आ रहा था। बटाला के पास रात होने पर वह ट्रक साइड लगाकर सो गया। सुबह जब बहुत देर तक ट्रक नहीं चला तो आसपास के लोगों ने ट्रक पर चढ़कर देखा तो वह ट्रक के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।