-
Advertisement
ऊना में दो कारों में जबरदस्त टक्करः एक महिला की गई जान, 9 घायल अस्पताल में
ऊना। ऊना जिला में आज सुबह दो हादसे हुए हैं। पहले हादसे में दो कारों में टक्कर हो गई जबकि दूसरे हादसे में एक अनियंत्रित कैंटर ने कार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। ऊना मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर त्यूड़ी में दो कारों में हुई आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि हादसे में दोनों कार सवार 9 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी पत्नी यशपाल शर्मा निवासी रायंसेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः शिमला में हादसाः ठियोग में खाई में गिरा टिप्पर , चालक की गई जान
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह त्यूड़ी में दो कारों आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे दोनों कार सवार में 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर रायंसरी निवासी ऊषा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय बच्ची समेत एक महिला को चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में पंजाब के लोग सवार थे, जबकि दूसरे गाड़ी में जिला मुख्यालय के करीबी गांव रायंसरी निवासी लोग थे। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक पीएस राणा ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 9 घायलों का इलाज किया जा रहा है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि करीब 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंटर ने पहले कार को टक्कर मारी फिर युवकों को लिया चपेट में
पुलिस थाना मैहतपुर के तहत इंडस्ट्री चौक के समीप एक अनियंत्रित कैंटर ने कार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। वहीं हादसे के बाद से कैंटर चालक फरार हो गया। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिंकू शाह कृष्णा शाह निवासी बिहार रविवार सुबह इंडस्ट्री चौक मैहतपुर के समीप खड़े हुए थे। इसी दौरान एक ऊना की ओर से आ रहे एक कैंटर ने आगे चल रहे कार को टक्कर मारते हुए बिहार के दोनों युवकों की टक्कर मार दी और कैंटर चालक तुरंत ही मौके से फरार हो गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। जहां पर दोनों का उपचार जारी है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।