-
Advertisement
हिमाचल: महिलाओं में खूनी संघर्ष, एक ने दूसरी पर दराटी से हमला कर किया लहूलुहान
ऊना। हिमाचल में दो महिलाओं के बीच जमकर खूनी संषर्घ (Bloody Clash) हुआ। इसमें एक महिला ने दूसरी महिला की आंख पर दराटी से हमला (Attack) कर लहूलुहान कर दिया। मामला ऊना (Una) जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत कृष्णा नगर से सामने आया है। घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। जबकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर दूसरी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा नगर निवासी रीना देवी पत्नी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाली रिंपा देवी पत्नी विक्रम सिंह उसके साथ काफी समय से गाली गलौज करने के साथ और तंग करती आ रही है।
यह भी पढ़ें:मणिकर्ण में शराबियों ने पर्यटकों पर बरसाए पत्थर, नदी में डूबने से एक मरा
रीना ने बताया कि शनिवार को जब वह अपने खेतों से घास लेकर घर की तरफ लौट रही थी तो इसी दौरान रिंपा देवी ने पीछे से आकर उसका घास खींच कर नीचे गिरा दिया। रीना देवी ने जब उसकी इस हरकत का विरोध किया तो रिंपा ने हाथ में पकड़ी दराटी से उस पर हमला करते हुए दाहिनी आंख को लहूलुहान कर दिया। रीना ने कहा कि इस घटना के बाद वह किसी तरह आरोपी महिला के चंगुल से बचकर भागी और परिजनों को मामले की सूचना दी। वहींए परिजन घायल रीना देवी को फौरन उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) लेकर पहुंचे। डीएसपी हेड क्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस ने रीना देवी की शिकायत के आधार पर प्रतिवादी महिला रीमा देवी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…