- Advertisement -
चंबा ऊना। हिमाचल के चंबा जिला में जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत (Death) हो गई है। वहीं ऊना (Una) जिला के लापता व्यक्ति (Missing Person) की लाश पंजाब के रोपड़ में मिली है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगाजी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला चंबा जिला के चंबा -तीसा मार्ग पर बेही के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव बेही की ओर वापिस आ रहे थे। इसी दौरान अचानक चालक मुकेश ने बाइक (Bike) पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे स्थित मकान से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) लाया पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने हादसे के पीछे रहे कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान मुकेश पुत्र बलदेव राज गांव बेही डाकघर कोटी के रूप में हुई है। वहीं, घायल आयुष व रजनीश कुमार चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं ऊना जिला के पूना से लापता (Missing) व्यक्ति का शव पंजाब (Punjab) के रोपड़ से बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान महिंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर दो पूना, जिला ऊना के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति 19 मई को अचानक से लापता हो गया था। मृतक की पत्नी ने पुलिस थाना में पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं महिला अपने स्तर पर भी पति की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि बीते रोज महिंद्र सिंह का शव रोपड़ नहर से बरामद हुआए जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -