-
Advertisement

नए वनप्लस फोन का डिजाइन व कीमत लांच से पहले आई सामने
वन प्लस अपना (OnePlus Nord CE 5G) स्मार्टफोन आज से तीन दिन बाद लांच करने जा रही हैं। दस जून को लांच होने वाले इस हैंडसेट को यूरोपीय और भारतीय मार्केट में उपलब्ध करवाया जाएगा। लांच से पहले इसके रियर पैनल के डिजाइन व कीमत (Design and Price) का खुलासा किया गया है। इसमें वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500 एमएएच की बैटरी है। नए वनप्लस नॉर्ड के प्री.ऑर्डर 11 जून से शुरू होंगे और 16 जून से सेल की शुरुआत हो जाएगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 2,699 रूपए की गुडीज फ्री में मिलेंगी। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ऑफिशल डॉक्युमेंट से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी ग्राहकों (Customers) को कैशबैक भी ऑफर किया जाएगा। हैंडसेट (Handset) की भारत में कीमत 22,999 रूपए बताई जा रही है। इसे खरीदने पर 1 हजार रूपए का कैशबैक (Cashback)भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 400 किलोमीटर दौड़ाओं फुल चार्जिंग पर इस एसयूवी को-और भी बहुत कुछ
रिपोर्ट से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुलएचडी़ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन से लैस है। फोन में स्नैपड्रैगन 750जी मोबाइल प्लेटफॉर्म (Mobile Platform) दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्क्रीन पर सबसे ऊपर बांये कोने में पांच होल दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर (2Megapixel Depth Sensor) होंगे। सेल्फी के लिए वनप्लस के इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ लांच (launched) किया जाएगा।