- Advertisement -
शिमला/ धर्मशाला। कोविड-19 के प्रकोप के बीच आज से हिमाचल के डिग्री कॉलेजों (Degree Colleges) में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया ( (Online Admission)शुरू हो गई है। 13 से 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट 31 जुलाई तक किन्हीं कारणों से दाखिले नहीं करवा सकेंगे तो उन्हें अगस्त में भी दाखिले दे दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने कहा है कि सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को दाखिलों की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यमों से ही पूरा करने को कहा गया है।
अधिकांश कॉलेजों की वेबसाइट बनी हुई है। इससे दाखिले दिए जा सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट (Students) को फोन के माध्यम से भी दाखिले करवाने की सुविधा मिलेगी। विशेष परिस्थितियों में अभिभावक स्वयं कॉलेज में आकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फर्स्ट ईयर में दाखिलों का 31 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा। इन्हें कंफर्म बाद में किया जाएगा। फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट को अगली कक्षा में रोल ऑन आधार पर दाखिले देने को भी मंजूरी दे दी गई है। इसी तरह स्कूलों में भी जमा एक में आज से ऑनलाइन दाखिले शुरू हो गए हैं।
फर्स्ट ईयर में दाखिलों को पहली अगस्त के बाद कंफर्म किया जाएगा। ऐसा सीबीएसई का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं होने के चलते किया गया है। जाहिर है कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया बेशक ऑनलाइन माध्यम से शुरु हुई है लेकिन, स्टाफ के आने के चलते सभी प्रिंसिपलों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर का इंतजाम करने को कहा है। इसके अलावा आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते चुनने को कहा है। स्टाफ के बीच भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के आदेश दिए गए हैं।
- Advertisement -