-
Advertisement
अल्पसंख्यक Scholarship Scheme के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई, जाने क्या है नई डेट
शिमला। भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं(Minority Scholarship Scheme) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 जनवरी तक बढ़ा दी है। यह जानकारी शिक्षा विभाग (Education Department) के एक प्रवक्त ने दी है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना और मैट्रिक सह साधन योजना आधारित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 2020-21 सत्र के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर नये और नवीनीकरण आवेदन ऑनलाइन (Online application) करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: #HPBose : 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट अपलोड- देखें
उन्होंने बताया कि मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति और मैरिट सह साधन आधारित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए एनएसपी पोर्टल (Nsp portal) पर आवेदन के प्रथम स्तर पर जांच की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2021 तथा तथा द्वितीय स्तर पर जांच की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि किसी तरह की समस्या या जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0177-2656622 और 0120-6619540 पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel