-
Advertisement
CISF में निकली बंपर भर्ती, वर्दी पहनने का सपना होगा पूरा; जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली। नौकरी के साथ वर्दी पहन कर देश सेवा करने का आपका सपना पूरा हो सकता है। देश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 451 पदों पर भर्ती (Recruitment) निकली है। यह भर्ती सीआईएसएफ में कांस्टेबल ड्राइवर (Constable Driver) और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों पर निकली हैं। इसमें कांस्टेबल ड्राइवर के 183 पदों पर भर्ती होगी, जबकि कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 268 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आज से सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 रखी गई है।
यह भी पढ़े:Jobs News: CRPF में 1458 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन- तीन दिन ही बचे हैं शेष
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी।
100 रुपए लगेगी आवेदन फीस
ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। एससी-एसटी के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कहां से मिलेंगे एडमिट कार्ड
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड (Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।