-
Advertisement

Himachal : नगरोटा बगवां में टिश्यू पेपर की सप्लाई देने के बहाने व्यापारी से की ऑनलाइन ठगी
नगरोटा बगवां। हिमाचल की भोली भाली जनता को शातिर लोग ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला जिला कांगड़ा (Kangra) के नगरोटा बगवां में सामने आया है। यहां एक व्यापारी ऑनलाइन ठगी (Online fraud) का शिकार हुआ है। शातिर ने व्यापारी को फोन कर आर्मी स्कूल में टिश्यू पेपर की सप्लाई करने की बात कही और 1500 पैकेट भेजने को कहा। इस पर व्यापारी ने सप्लाई भेजने से पहले आधी पेमेंट भेजने को कहा। शातिर ने पहली ट्रांजेक्शन (Transaction) पांच रुपए चेक करने के लिए कहा और कहा कि जैसे ही अकाउंट में पांच रुपये आएंगे लिंक पर यस करें। व्यापारी ने जैसे ही यस किया। तो उसके खाते से 13400 रुपए उड़ गए।
यह भी पढ़ें: Himachal : शिमला के व्यक्ति ने ऑनलाइन ड्रोन कैमरा खरीदने के चक्कर में गवाएं 1.64 लाख
इसकी जानकारी लगते ही व्यापारी हैरान रह गया।। व्यापारी ने मामले की सूचना नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) पुलिस थाना को दी और अपनी शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। व्यापारी ने बताया कि शातिर ने इस तरह से बातचीत की वह उसके इरादों को भांप ही नहीं पाया। वहीं पुलिस के अनुसार व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को व व्यापारियों को सतर्क रहने का आह्वान किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group