-
Advertisement
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में 40 गांव शामिल करने का विरोध, सत्ती बोले-अधिसूचना वापस लें सरकार
Town and Country Planning: ऊना जिला मुख्यालय के आसपास क्षेत्र के करीब 40 गांव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (Town and Country Planning) में शामिल करने को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध शुरू हो चुका है गुरुवार को इसी मामले को लेकर बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती (BJP MLA Satpal Singh Satti) की अगुवाई में संबंधित पंचायत के प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार (State Government) कई ऐसे फैसले ले रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब जिला के दो विधानसभा क्षेत्र ऊना और कुटलैहड़ (Una and Kutlehar)के करीब 40 गांव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल करके लोगों की मुसीबत को बढ़ाने का काम कर दिया गया है।
लोगों के लिए मुसीबत बनेगी सरकार की योजना
सत्ती ने कहा कि इन गांव में कई तो ऐसे हैं जो ना तो शहर के आसपास है और ना ही किसी नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे से जुड़े हुए हैं लेकिन उन गांव के लोगों को भी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (Town and Country Planning) में शामिल करके उनके भविष्य की कई योजनाओं पर पानी फेर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए मकान बनाने से पूर्व किसी आर्किटेक्ट (Architect) को संपर्क करके नक्शा बनवाना और फिर इस नक्शे को पैसे देकर विभाग से पास करवाना और उसी के आधार पर बिजली और पानी के कनेक्शन के लिए भारी भरकम राशि खर्च करके आवेदन करना यह कुछ ऐसी चीजें यहां पर सामने आई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद गरीबी में गुजारा कर रहे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने वाली है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस मसले पर तुरंत विचार करते हुए अधिसूचना (Notification)को वापस ले अन्यथा लोगों को सड़क पर उतरकर विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिनकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group