-
Advertisement

पहलगाम आतंकी हमला: हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट, सीएम सुक्खू ने सतर्कता बढ़ाने के दिए निर्देश
CM sukhu Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल(Himachal) की सीमाओं पर अलर्ट जारी (Alert issued) किया गया है और सुरक्षा बलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।इस हमले में 27 पर्यटकों की मृत्यु हुई और कई घायल हुए हैं।
हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला सचिवालय में कहा कि ने ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भारत सरकार (Government of India) को घटना का संज्ञान लेना चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से ना हो। गृह मंत्री अमित शाह मौके पर हालातों का जायजा लेने गए हैं। इस बेहद दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।
घुमारवीं बाजार दोपहर तक बंद रखा
प्रदेश भर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदेश भर में लोगों में रोष है। आतंकी हमले के विरोध में बिलासपुर जिला के घुमारवीं बाजार को दोपहर तक बंद रखा गया। यहां पर व्यापारियों ने एकत्रित होकर दकड़ी चौक से लेकर गांधी चौक तक रोष रैली निकाली। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।
बच्चों ने आतंकवाद खत्म करने का दिया संदेश
शिमला के शैमरॉक प्ले स्कूल के बच्चों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर बच्चों ने आतंकवाद खत्म करने का संदेश देते हुए हाथों में पोस्टर उठाये और मृतकों की आत्मा के लिए प्रार्थना भी की।इस मौके पर AICC अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक इंदरजीत सिंह ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि बहुत ही निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि एक ओर कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही जाती है वही दूसरी तरफ इस तरह की घटना होना बहुत ही दुःख की बात है।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel