-
Advertisement
पाकिस्तानी शख्स ने कहा- मोदी साहब! मेरा कबूतर लौटा दीजिए, बताया Ring में लिखे Code का राज
कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) में लोगों ने बीते रविवार को संदिग्ध हरकतें कर रहे एक जासूस कबूतर (Pigeon) को धर दबोचा था। जिसके बाद से माना जा रहा है कि उसे पाकिस्तान (Pakistan) में प्रशिक्षित किया गया है। कबूतर के पैर में फांसी एक रिंग में सांकेतिक भाषा में कोड बंधा होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई थीं। जिसके बाद अब एक पाकिस्तानी शख्स ने भारत द्वारा जासूसी के संदेह में पकडे गए कबूतर को अपना बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से उस कबूतर को लौटाने का आग्रह किया है।
पक्षी सीमाओं के बंधन से मुक्त हैं
Breaking:
Big salp on face of indian intelligence & the #IndianArmy.
Indian Intelligence a few days ago had calimed to have arrested a #Pakistani Spy- a bird- Pigeon,….
(1/6)@IntBirdRescue @ProBirdRights @guardianeco @uknationalparks @AnimalPlanet pic.twitter.com/iBj1qsbPbd— PakCyberArmy (@PakCyberArmy4) May 28, 2020
पाकिस्तान के इस ग्रामीण शख्स का नाम हबीबुल्लाह है। उसके मुताबिक़ कबूतर के पैर में बंधे छल्ले पर लिखा कोड उसका मोबाइल नंबर है। उसने बताया कि उसका गांव भारत (India) और पाकिस्तान सीमा से करीब 4 किलोमीटर दूर है। इस शख्स ने अपना एक वीडियो जारी कार पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कबूतर वापस करने की गुहार लगाई है। वीडियो में पीएम को संबोधित करते हुए हबीबउला कह रहा है कि मोदी साहब! मेरा कबूतर वापस करो, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। उसने आगे कहा कि उसका कबूतर जासूसी के लिए नहीं गया था। पक्षी सीमाओं के बंधन से मुक्त हैं। वह कबूतर पालता है।
नहीं मिला तो बॉर्डर पर प्रदर्शन करेगा
पाकिस्तानी शख्स ने अपने वीडियो में आगे बताया कि कबूतर उसके घर से उड़ा और कठुआ के मनियारी गांव पहुंच गया। जहां उसे पुलिस ने जासूस समझकर कब्जे में ले लिया है। जिस नस्ल का कबूतर मनियारी में पकड़ा गया उसी नस्ल के कई और कबूतर उसके घर में हैं, जिनको उसने वीडियो में दिखाया। इस नस्ल के 100 से अधिक कबूतर उसके पास हैं। इन कबूतरों की निगरानी के लिए उसने पैरों में रिंग बांध रखा है और अपना मोबाइल नंबर व नाम भी लिखा है। हबीबउला ने बताया कि ईद के दिन उन्होंने घर से कबूतर उड़ाए थे। उनमें से एक कबूतर सीमा पार कर चला गया है। हबीबउला ने पाकिस्तान सरकार से भी आग्रह किया उसके कबूतर को वापस लाने के लिए भारत सरकार से बात करें। यदि उसका कबूतर नहीं मिला तो वह बॉर्डर पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।