- Advertisement -
नई दिल्ली। दिवाली से ठीक एक दिन पहले भारत ( India)ने पाकिस्तान( Pakistan) की नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना( Pakistani army) की ओर से नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम के उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना( Indian Army) ने जवाबी फायरिंग( Firing) करते हुए 7-8 पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के करीब 10-12 सैनिक घायल ( Injured) हुए हैं और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के बंकर और लॉन्च पैड भी नष्ट हुए हैं।
बता दें पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर ( Uri Sector in Jammu and Kashmir)से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जिससे तीन सुरक्षाकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि उरी के नंबला में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि हाजी पीर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया.
India celebrates Deepavali https://t.co/PjX9rG1Rog
— Sakthi™ (@YesTN) November 13, 2020
बारामूला जिले के उरी क्षेत्र में कमलकोट सेक्टर में दो नागरिकों की मौत हो गयी वहीं हाजी पीर सेक्टर के बालकोट क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गयी। इन घटनाओं में कई लोग घायल भी हो गए। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया है। केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठ के लिए मदद की जा रही थी।
- Advertisement -