- Advertisement -
आनी। हिमाचल के कुल्लू जिला के आनी विकास खंड की चार पंचायतों चुनावों (Panchayat Election) की तिथि घोषित कर दी गई है। यहां आनी विकास खंड की जाबण व नहोग पंचायत तथा नग्गर विकास खंड की कर्जा व सोयल पंचायत के आम चुनाव 30 जनवरी को करवाए जाएंगे। जिसकी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अनिल कुमार खाची ने शनिवार को अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। अधिसूचना जारी करते ही इन पंचायतों में आदर्श चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 11, 12 और 15 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र (Nomination Letter) भरे जा सकेंगे। जबकि 17 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी, 19 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। 30 जनवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पहले मतदान और उसके बाद पंचायत मुख्यालय में ही मतगणना (Counting of Votes) करके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इन चारों पंचायतों के मतदाताओं से अपील की है कि यदि अब तक किसी पात्र व्यक्ति ने अपना वोट नहीं बनाया तो वह 6 जनवरी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में 2 रुपए शुल्क देकर वोट बनाना होगा।
- Advertisement -