-
Advertisement
पांवटा साहिब में 5.542 किलोग्राम अफीम के डोडे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में पुलिस ने शनिवार को अफीम के डोडे की बड़ी खेप (Opium)के साथ बाइक पर सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है। माजरा पुलिस थाना की टीम देर रात गश्त पर तैनात थी। इसी बीच टीम जब पुरुवाला-सिम्बलवाडा कच्ची सड़क में पुरूवाला की तरफ जंगल से गुजर रही थी, तो सिम्बलवाड़ा चैकपोस्ट से करीब 200 मीटर पुरुवाला की तरफ टीम पहुंची। इस दौरान पुरुवाला की तरफ से कच्ची सड़क पर एक बाइक आते दिखाई दी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। उनके बीच में एक सफेद रंग का बोरा (White Gunny Bag) रखा था।
पुलिस को देखकर लगे भागने
पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने काबू किया। बाइक चालक का नाम तारिफ (24) पुत्र सतार गांव पलहोड़ी तहसील पांवटा साहिब और यामीन (35) पुत्र स्व. मोलदीन गांव पलहोड़ी, तहसील पांवटा साहिब है। पुलिस ने बाइक के साइड में गिरे प्लास्टिक बोरे को खोलकर चेक किया तो उसमें अफीम के सूखे डोडे बरामद हुए, जिसे तोलने पर इनका कुल वजन 5.542 किलोग्राम पाया गया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।